*मंगलोर में आयोजित मां सरस्वती पूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुए*
*(मंगलोर में 04 करोड़ की लागत से बनेगा तटबंध निर्माण)*
बेमेतरा:- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरला ब्लॉक के ग्राम मंगलोर में आयोजित मां सरस्वती पूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन कर विधायक निधि 02 लाख रुपए से निर्मित सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य का फीता काट लोकार्पण किए साथ ही ग्रामवासियो की मांग अनुरूप शीतला माता मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 1.50 लाख रुपए की स्वीकृति दी। इस अवसर पर श्रीमती हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेरला, बल्लू सिंह राजपूत, श्रीमती चितरेखा साहू उपसरपंच, दिलीप साहू, जगराखन निषाद, दिलहरण साहू सरपंच खम्हरीया, रामबिलाश निषाद, मोहित साहू सरपंच पतोरा, युवराज साहू, ओमप्रकाश निषाद, भूखन यदु, गुड्डू सेन, राजकुमार सेन, रांकी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित रहे।