Uncategorized

*राम एक ऐसा नाम है जिसके सुमिरन मात्र से इंसान भव से पार हो जाता है:- योगेश तिवारी*

*(ग्राम लोलेसरा में आयोजित तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य हुए अतिथि शामिल)*  

 

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोलेसरा में आयोजित तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की। प्रतियोगिता में बेमेतरा, कवर्धा समेत अन्य जिलों से मानस मंडलियो ने भाग लिया। इस दौरान विजेता मानस मंडली को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए देवकी किरण वर्मा सरपंच लोलेसरा, द्वितीय पुरस्कार 4100 रुपए खिलावन साहू बेमेतरा, तृतीय पुरस्कार 3100 रुपए मोहिनी जीवराखन साहू पूर्व सरपंच लोलेसरा की ओर से दिया गया। इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम एक ऐसा नाम है जिसके सुमिरन मात्र से इंसान इस भव से पार हो सकता है। राम हम सभी के आराध्य हैं। पूरा रामायण जीवन जीने की सीख से भरा पड़ा है। अंचल की सभी मानस मंडलियां आपको भगवान श्रीराम के जीवन चरित्रों से अवगत करा आपके जीवन को धन्य बनाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह भक्तिमय आयोजन गांव में खुशहाली के लिए किए जा रहे हैं। इस दौरान उत्तम साहू, संरक्षक गजेंद्र वर्मा अध्यक्ष, संतोष यादव उपाध्यक्ष, डॉक्टर चंद्रहास साहू सचिव, ओम प्रकाश वर्मा  सहसचिव, तेज प्रताप साहू कोषाध्यक्ष, सदस्यगण मनोहर साहू धीरज साहू, योगेश साहू, नरेंद्र वर्मा, तूलेश्वर साहू, भुजेन्द्र साहू, गुमान साहू, सागर वर्मा, बलराम वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button