तेंदुआ खाल की तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार
धमतरी जिले में वन्य प्राणियों के खाल की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की उदासीनता के कारण वन्य जीवों का शिकार कर उनका खाल बेचा जा रहा है। आज नगरी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो तेंदुआ खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। उनके पास से एक बोरा में भरकर रखे गए तेंदुआ की खाल को पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख 83 हजार रुपये बताई गई है।
धमतरी – नगरी थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगरी से धमतरी रोड ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास से 45 साल के बुद्धराम मरकाम, 34 साल के धनसाय नेताम और 45 वर्षीय बंशी लाल मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी तलाशी लिये जाने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में एक वन्य प्राणी तेन्दुआ का खाल रखा मिला। जिसे जप्त किया गया। तीनो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से वन्य प्राणी तेन्दुआ खाल रखा पाये जाने से उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध 9, 39 ( 1 ) ( 2 ) 51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम और 3 लोक सम्पत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनको न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड हासिल किया गया