फरवरी के महीने में हुई बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें,जानिए कब से सामान्य होगा मौसम Due to the rains in the month of February, the problems of the farmers increased, know when the weather will be normal
वाराणसी: जनवरी के बाद अब फरवरी के महीने में हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.वाराणसी (Varanasi) में गुरुवार की शाम को अचानक मौसम (Weather) ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच झामाझम बारिश के साथ कई इलाके में ओले भी गिरे.अचानक मौसम में हुए इस बदलाव ने फिर से लोगो को सर्दी का अहसास कराया है.मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घण्टे तक वाराणसी और आसपास के इलाके में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.।
बीएचयू (BHU) के मौसम विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हिमालय की ओर से आ रही हवाओं के कारण सुबह के वक्त कोहरा रहेगा.इसके अलावा तेज हवाओं के कारण ठंड और गलन भी बढ़ेगी.इसके अलावा 4 फरवरी तक बारिश होने के आसार भी हैं.इस दौरान कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.इसके न्यूमतम तापमान में भी कमी की संभावना जताई जा रही है.
इन फसलों को होगा नुकसान
वाराणसी सहित आस पास के इलाकों में फरवरी के महीने में हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर भी सिकन ला दी है.बेमौसम इस बारिश से रबी की फसलों को नुकसान होगा.इसमें गेहूं, गन्ना,आलू, सरसों,फूल और अन्य सब्जी की शामिल हैं जिसे इस मौसम में बारिश से नुकसान होगा और उत्पादन में कमी आएगी.