Uncategorized

ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करें अधिकारी-गृहमंत्री

उमरपोटी जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए ताम्रध्वज साहू

दुर्ग। प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ग्रामीण जनता को विश्वास में लेकर उनकी समस्याओं का समाधान होए ताकि शासन.प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी और मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। फिर भी इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से शिविर को जनप्रिय बनाने सुझाव आमंत्रित किए हैं। प्रदेश के गृह मंत्री श्री साहू ने आज जिले के दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम उमरपोटी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आवेदकों को उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में वास्तविक जानकारी से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि बदले परिवेश में अब ग्रामीण जनता की समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही हो। कलेक्टर उमेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक  प्रखर पाण्डेय की मौजूदगी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें 34 आवेदनों का निराकरण अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गयाए शेष लंबित 12 आवेदनों के लिए समय.सीमा निर्धारित की गई है।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिविर आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से प्रशासन को ग्रामीणजनों के छोटी.बड़ी समस्याओं से अवगत होने का अवसर मिलता है। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया जाता है। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों के समीक्षा के दौरान अधिकारियों को पारदर्शितापूर्ण निराकरण करने के सुझाव दिए। उन्होंने शिविर के आरंभ में विभिन्न विभागों के कक्षों का निरीक्षण कर अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं और विभागीय योजनाओं आदि की जानकारी ली। शिविर में अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यों और संचालित योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तारपूर्वक जानकारी दिए गए। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग लेखराज साहू को व्हीलचेयर और भुवनदास मानिकपुरी को श्रवण यंत्र वितरण किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कामदेवए चम्मन सोनवानी और रतन लाल को वांॅकिन स्ट्रीट वितरण किया गया। गृहमंत्री श्री साहू ने हितग्राहियों को अपने करकमलों से उक्त सामग्रियां प्रदान किया। शिविर में सरपंच श्रीमती झमित गायकवाड़ एवं पंचायत प्रतिनिधि तथा एसण्डीण्एमण् श्री कैलाश वर्माए जनपद सीण्ईण्ओण् सुश्री कांति धु्रव सहित समस्त विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button