8 फरवरी क्या कहते है आपके सितारे
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आपकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रह सकता हैं। ऐसे में उनका पूरा ध्यान रखे अन्यथा स्थिति बिगड़ जाएगी। कोई बात मन ही मन परेशान कर सकती है।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
7
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन यात्रा करने से बचें क्योंकि अच्छे योग नहीं बन रहे है। दुर्घटना होने की संभावना हैं। इसलिये बाहर जाना भी हो तो सार्वजनिक वाहन में ही जाए।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
2
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
काला
मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
पैसा कही निवेश किया हैं या अटका हुआ हैं तो वह प्राप्त होगा या उसमें लाभ मिलेगा। सभी के साथ आपका संबंध और मजबूत होगा।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
3
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
लाल
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
प्रेम संबंध में हैं तो अपने पार्टनर की कोई बात चुभ सकती है और उसे आप दिल पर ले सकते है। ऐसे में खुलकर बात करे अन्यथा रिश्तो में दूरियां ओर बढ़ जाएगी।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
5
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
पीला
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर में कुछ भी बोलने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर ले अन्यथा किसी बात के कारण तनाव हो सकता है। अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
1
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप जॉब ढूँढ रहे हैं तो कही से अच्छा ऑफर हाथ में आएगा। इसलिए अपने चारों ओर ध्यान बनाये रखे और किसी अवसर को हाथ से ना जाने दे।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
8
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
भूरा
तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन शनि भारी हैं इसलिये हनुमान मंदिर होकर आए या घर पर ही कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करे।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
3
तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
करियर को लेकर सजग होंगे और कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं। आज के दिन आपके लिए अच्छा हैं इसलिये जो भी करेंगे अच्छा ही होगा।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
7
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
महरून
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
दिन में सुस्ती छाई रहेगी और कुछ भी नही करने का मन करेगा। दोपहर में कुछ अनहोनी घटित हो सकती है। इसलिये अपना ध्यान रखे और बाहर जाने से बचें।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
4
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर में कोई बात हुई हैं तो उसे बाहर कहने से बचें अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा दांव सिद्ध होगा। भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
2
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
संतरी
कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
स्कूल के किसी दोस्त के साथ बहुत दिनों के बाद भेंट हो सकती हैं जो आपकी पुरानी यादो को एक बार फिर से ताजा कर देगा।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
6
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
हरा
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
दोपहर में किसी बात को लेकर भावुक हो सकते हैं लेकिन किसी से जताएंगे नहीं। भाई या बहन के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
9
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत