लव जिहाद में मामले में बसना के मुख्य चौक में सर्व हिंदू समाज बैठा धरने पर In the case of love jihad, the Sarva Hindu Samaj sat on a dharna in the main square of Basna.

छत्तीसगढ़ पिथरा
*लव जिहाद में मामले में बसना के मुख्य चौक में सर्व हिंदू समाज बैठा धरने पर*
स्लग – बसना में लव जिहाद के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज ने खोला मोर्चा नगर के मुख्य चौक पर लड़की के परिजन सहित समाज जनो ने मुस्लिम युवक इरफान की गिरफ्तारी व लड़की को वापस परिजनों को सौंपने पुलिस को सौंपा ज्ञापन। परिजनों का आरोप है की पहले से सादिसूदा इरफान जो पूर्व में भी दो युवतियों से शादी कर चुका है लड़की को बहला फुशला कर ले गया है । जिस पर कार्यवाही करने आवेदन बसना थाने में आवेदन दिया गया था लेकिन आज़ पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिससे
नाराज हिन्दू समाज ने ग्राम सराइपतेरा से बाइक रैली निकालकर बसना के शहीद वीर नारायण सिंह चौक तक पहुंचे और चौक में ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे। नाराज परिजनों व समाज प्रमुखों को समझाइश देने एडिसन एस पी मेघा टेंबुलकर एस डी ओ पी विकास पाटले सहित पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात करते हुवे उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन ।