छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कार चालक ने शराब के नशे में कार को घुसा दी बार के अंदर कार को ऐसा रिवर्स किया कि 3 मोटरसायकल को टक्कर मारते हुए सीधे अंदर घुस गई

भिलाई। शराब के नशे में कार चालक ने बार के अंदर कार घुसा दिया। कार घुसने से बार का कांच टूटने की जैसे आवाज आई वहां अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने अपना कार को इतना तेज रिवर्स लिया कि वह तीन बाइक से टकराते हुए बार के अंदर जा घुसी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नेवई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना नेवई से मिली जानकारी के अनुसार घटना रिसाली क्षेत्र स्थित ब्लू हैवन बार की है। इस बार के बगल से ही शराब की दुकान है। यहां कुछ लोग शुक्रवार रात कार सीजी 04 जेडएम 7777 से पहुंचे। उन्होंने शराब दुकान से शराब खरीदी और बार के बगल से ही बैठकर शराब पिया। शराब के नशे वह लोग इतना धुत्त हो गए कि जब कार स्टार्ट किया और रिवर्स लेने लगा तो ड्राइवर काफी तेज रेस ले रहा था। देखते ही देखते उसने इतनी रफ्तार में रिवर्स लिया कि उसकी कार तीन बाइक से टकराते हुए बार के सामने के ग्लास को तड़ते हुए दीवार से टकरा गई। इससे बार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय बार के भीतर काफी लोग बैठे थे। इससे वहां हड़कंप मच गया।

नेवई पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद बार संचालक रामवृक्ष यादव और कार पर बैठे युवकों से बहस भी हुई। बाद में मामला समझौते तक पहुंचा। इस पर बार संचालक ने युवकों की कार को बार में ही खड़ा करा लिया। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई समझौता नहीं हो सका है। नेवई टीआई का कहना है कि उन्होंने बार संचालक से शिकायत देने को कहा है। इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button