रथ सप्तमी पर करें सूर्य मंत्रों का जाप, मिलेगा आरोग्य, धन, संतान एवं सुख Chant Surya Mantras on Rath Saptami, you will get health, wealth, children and happiness

इस साल रथ सप्तमी 07 फरवरी दिन सोमवार को है. माघ शुक्ल सप्तमी को रथ सप्तमी होती है, इस दिन सूर्य जयंती (Surya Jayanti) भी मनाते हैं. रथ सप्तमी को अचला सप्तमी (Achala Saptami) भी कहते हैं. रथ सप्तमी के दिन आप सूर्य देव की विधि विधान से पूजा करें, जिससे वे प्रसन्न होंगे. आप इस दिन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सूर्य मंत्रों (Surya Mantra) का जाप भी कर सकते हैं. सूर्य देव की कृपा से आपको आरोग्य, संतान, सुख, धन एवं धान्य की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं सूर्य देव के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में, जिनके जाप से आपकी मनोकमानांए पूर्ण हो सकती हैं.
रथ सप्तमी 2022 प्रभावशाली सूर्य मंत्र
1. आरोग्यदायक सूर्य मंत्र
ओम नम: सूर्याय शान्ताय सर्वरोग निवारिणे।
आयुररोग्य मैस्वैर्यं देहि देव: जगत्पते।।
2. सूर्य बीज मंत्र
ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः
म भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे।
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।
4. मनोकामना पूर्ति सूर्य मंत्र
ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
5. ओम ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ओम
6. ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
7. ओम ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
सूर्य पूजा का महत्व
रथ सप्तमी के दिन आपको प्रात: स्नान आदि के बाद सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. सूर्य देव की कृपा से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है. वे इस सृष्टि को प्रकाशवान करते हैं, वे सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माने गए हैं. कुंडली में सूर्य से पिता के संबंध का ज्ञान किया जाता है. आप सूर्य देव की उपासना करके अपने पिता से संबंधों को मजबूत कर सकते हैं.
जिसकी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, उन लोगों को कार्यक्षेत्र में यश और कीर्ति प्राप्त होती है. वे उच्च पद प्राप्त करते हैं. राजनीति के क्षेत्र में वे मान सम्मान पाते हैं. एक राजनेता के तौर वे सफल होते हैं.
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.sabkasandesh.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)