छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के पुरातत्व, धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर का दिव्य दर्शन आज से कर सकेंगे।
बाबा भोरमदेव मंदिर शिव लिंग में आज विशेष पूजा अर्चना कर 24 किलो चाँदी शिवलिंग जलहरी चढ़ाई गई है।
आज से भोरमदेव मंदिर शिव जी की सुबह 7 बजे तथा शाम 5 से 6 बजे की विशेष श्रृंगार महाआरती का दिब्य दर्शन कर सकेंगे।
नीचे प्रेषित लिंक पर आप भी जुड़ कर दिव्य दर्शन कर सकते है।
https://youtube.com/channel/UCMl8sY_6qoi_WL7KN0mP9pA