Uncategorized

आज कोरिया प्रवास के दौरान माता के दर्शन को रतनपुर पहुंचे सांसद दीपक बैज

रतनपुर : बस्तर सांसद दीपक बैज आज अपने कोरिया प्रवास के दौरान माँ महामाया देवी जी के दर्शन करने रतनपुर पहुंचे जहाँ पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) की ओर से मीडिया प्रभारी रवि रावत ने उनका स्वागत किया, तत्पश्चात उन्होंने माँ महामाया देवी जी का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की, फिर वे मंदिर ट्रस्ट पहुंचे जहां पर बैठ कर उन्होंने मीडिया प्रभारी रवि रावत से संगठन को लेकर चर्चा की साथ ही सदस्यता अभियान की भी जानकारी ली जानकारी देते हुए रवि रावत ने उन्हें बताया कि जिला के सबसे बेहतर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में पार्टी शीर्ष में कार्यरत है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में पार्टी को जरूर मिलेगा साथ ही सदस्यता अभियान के लिए बताया कि 90 प्रतिशत सदस्यता अभियान पूर्ण हो चुका है जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी को इसकी जानकारी सौप दी जाएगी, सांसद दीपक बैज ने बताया कि गत दिवस छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी ने समूचे छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास कार्यो की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने बस्तर की संस्कृति एवं खान पान को भी सराहा उन्होंने कहाँ जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से बस्तर विकसित होते जा रहा है, उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक मॉडल का दर्जा भी दिया साथ ही अन्य राज्यों में जहाँ जहाँ पर कांग्रेस की सरकार है वहाँ इस योजना को लागू करने को भी कहा मंदिर दर्शन कर सांसद दीपक बैज कोरिया प्रवास की ओर रवाना हुए ।

Related Articles

Back to top button