छत्तीसगढ़

वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट से किसानों को मिल रहे हैं उत्तम किस्म के थरहा पौधे Farmers are getting the best variety of vibrating plants from Vegetable Seedling Unit

वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट से किसानों को मिल रहे हैं उत्तम किस्म के थरहा पौधे
सब्जियों और पुष्प के उत्पादन बढ़ने से किसान हो रहे लाभान्वित

 

 

बिलासपुर 04 फरवरी 2022

जिले के शासकीय उद्यान रोपणी सरकण्डा तथा बिल्हा में सब्जी एवं पुष्प के थरहा पौध तैयार करने के लिए शासन द्वारा प्लग टाईप वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट की स्थापना की गई है।
प्लग टाईप वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखण्डों के उन्नतशील किसानों को रियायती दर पर सब्जियों एवं पुष्प के थरहा पौधे उपलब्ध कराये जा रहे है।
प्लग टाईप वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट में तैयार किये गए पौधे अन्य माध्यमों से तैयार थरहा पौधों के तुलना में रोग-रहित, स्वस्थ तथा अधिक उत्पादन देने वाले होते है।
जिले के किसानों द्वारा यूनिट से प्राप्त थरहा पौधे से अधिक मात्रा में उत्पादन कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा रहा है।
इस प्रकिया के माध्यम से सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है और उनके आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है।
वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट से मिले लाभ के कारण संभाग के अन्य जिलों में भी इसकी स्थापना के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।

गौरतलब है कि प्लग टाईप वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट के माध्यम से तैयार थरहा पौधों में अकुंरण का प्रतिशत अन्य माध्यमों के तुलना में अधिक होता है।
जहां परम्परागत रूप से तैयार पौधों में अकुंरण 60 से 65 प्रतिशत होता है।
वहीं सिडलिंग यूनिट के माध्यम से तैयार थरहा पौधों में अकुंरण लगभग 95 प्रतिशत होता है।
इस यूनिट में तैयार किये गये थरहा पौधों को रोपित करने पर लगभग 80 से 90 प्रतिशत पौधे जीवित रहते है।

किसान बीज उपलब्ध कराकर यूनिट से प्राप्त कर सकते है थरहा पौधे:
जिले के किसानों को यूनिट के माध्यम से रियायती दर पर ज्यादा से ज्यादा थरहा पौधे उपलब्ध हो सके इसके लिए किसानों को शासन द्वारा सुविधा दी गई है।
जिले के किसान स्वयं बीज खरीदकर थरहा पौधे उत्पादन के लिए यूनिट प्रभारी को उपलब्ध करा सकते है।
इसके लिए किसानों को 60 पैसे प्रति पौधे की दर शुल्क भुगतान करना होगा।
स्वयं का बीज उपलब्ध नहीं कराने पर भी किसान प्रति पौधे 1 रूपये की दर से शुल्क जमाकर सिडलिंग यूनिट से थरहा पौधे प्राप्त कर सकते है।
जिले के किसान इस यूनिट से आवश्यकता एवं मांग के अनुसार हर सीजन में लगाई जाने वाली सब्जियों एवं पुष्पों के थरहा पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button