शारदा विद्यालय ने मनाया हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस

भिलाई। शारदा विद्यालय प्रांगण रिसाली में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरमैन स्कूल मैनेंजिंग कमेटी विपिन ओझा द्वारा ध्वजारोहण कर किया। राष्ट्रगान के पश्चात आसमान में गुब्बारे उड़ाये गये और इसके पश्चात विद्यालय की छात्रा छाया चौधरी एवं अदिति सिंह, भूमिका देवांगन तथा स्थित प्रज्ञान ने भाषण दिया एवं अनिक साह और भावना चंदेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए काव्य पाठ किया। राष्ट्रभक्ति को समर्पित नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति भी दी गई । समारोह का समापन प्राचार्य गजेंन्द्र भोई के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन राशि सोनी एवं समीर सोनी ने किया।
राष्ट्रीय त्यौहार के इस शुभ अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र और नागरिक एक दूसरे के पूरक हंै, देश तभी उन्नति करेगा जब विद्यार्थी गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करेगें, और जिम्मेदार बनेगें। प्राचार्य गजेन्द्र भोई ने भी विद्यार्थियों को उन्नति के उस शिखर तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया जहाँ केवल जीत का परचम लहाराता है।
राष्ट्रपर्व के इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, विभोर ओझा, हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह एवं सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर ने भी किया।