*युवाओं द्वारा बांध पार में वृक्षारोपण किये पौधे को मनरेगा कार्य के नाम पर पौधे को काटे*

बेमेतरा:- जनपद पंचायत बेरला के ग्राम पंचायत मनियारी में बांध गहरीकरण मनरेगा का कार्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। वही बांध के पार में ग्राम के युवाओं द्वारा पिछले एक साल पहले वृक्षारोपण कर गुलमोहर के पौधे लगाए गए थे। मनरेगा कार्य के दौरान मजदूरों द्वारा मिट्टी फेकने व साफ सफाई कर रहे थे। जिनके चलते गुलमोहर के वृक्ष के पौधे को काट दिया गया। फिर युवाओं द्वारा मेट कन्हैया लाल, रामविशाल देवांगन को पूछा गया कि आप लोग कैसे इस वृक्ष को कटवा दिए तो बोला गया कि हम नही जानते और मेट का कहना है कि इस जगह वृक्ष लगाने के लिए किसने कहा गया तथा लगाने की कोई जगह है। करके पर्यावरण संरक्षक को कहते हुए बहेश बाजी करने लगे। पर्यावरण संरक्षको ने रोजगार सहायक चंद्रशेखर चेलक से पूछा गया तो कहते है कि इसके बारे में मैं कुछ नही जानता आप लोग जो स्टेपनेंट देना चाहते है दे दें।
गौरतलब हो कि जनपद पंचायत बेरला के निकतवर्तीय ग्राम मनियारी में पिछले एक साल पहले युवाओं ने बांध के पार में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाए थे, वही मनरेगा कार्य के दौरान पौधे काट दिया गया। इस कारण से पर्यावण संरक्षको का कहना है कि हम पर्यावरण को देखते हुए सभी युवा मिलकर वृक्षारोपण किये थे जिनको आज काट दिया गया, वही इस वृक्ष को काटने के बदले में यहां वृक्षारोपण किया जाए। जिसमे पर्यावरण संरक्षक सामरतन साहू, गौकरण चक्रधारी, हेमसिंग, नीलेश, ताराचंद साहू, तोरण चक्रधारी, धनवा चक्रधारी, अमर साहू, रूपेंद्र नेताम, खुमान साहू, करण साहू, होलीश्वर चक्रधारी, प्रीतम साहू, पुनानंद साहू, बादल कुंजाम, राजेश चक्रधारी, सूरज निषाद, सिवा ठाकुर, राजा चक्रधारी, भोला निषाद आदि उपस्थित रहे।