छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

केम्प में हुए हत्याकांड के सभी आरोपी हुए गिरफ्तार आपसी रंजिश के कारण हुई थी हत्या,हत्या में प्रयुक्त चाकू,बेस बल्ला व डंडा भी हुआ जब्त

भिलाई। कैम्प क्षेत्र के निवासी राकेश यादव हत्याकांड का पुलिस ने बहुत ही कम समय में आरोपियों को पकड़कर धारा 302, 34 के तहत गिरफ्तार कर इनको सलाखों के पीछे धकेल दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में एक पत्रकारवार्ता में इस हत्याकांड का खुलासा करते  हुए कहा कि इस हत्याकांड में कुल 6 आरोपी जागेश्वर साहू उर्फ जागो, जितेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, बेन कुमार साहू उर्फ बेनू, विकेश कुमार साहू, राजेश साहू एवं पी कुणाल थे जो  हत्या करने के बाद फरार हो गये थे उसमें से 2 आरोपियों को पुलिस ने पतासाजी कर राजनांदगांव जिले के अम्बागढ चौकी से और बाकी चार आरोपियों को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है,

इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त चाकू, बेसबल्ला और डंडा भी पुलिस ने जब्त किया है। एएसपी श्री ध्रुव ने  बताया कि यह हत्या आपसी रंजीश के कारण हुआ था आरोपी और मृतक राकेश और हत्या के मुख्य आरोपी बेनू दोनो पडोसी थे और आये दिन छोटी छोटी बात को लेकर झगडते रहते थे, इसी मामले में राकेश यादव जेल भी गया था और अभी हाल  ही में जेल से छूट कर आया था उसके बाद फिर इन दोनो में छोटी छोटी बात को लेकर तू तू मैं मैं शुरू हो गई थी और फिर आपस में ये झगड़ पड़े इस दौरान मृतक  ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर वार कर दिया इस दौरान बाकी आरोपियों ने अपने हाथ में रखे बेस बल्ला और डंडा से राकेश के हाथ में वार कर दिया जिससे चाकू निचे गिर गया उसके बाद उसी चाकू को ये आरोपी उठाकर और बेस बल्ला व डंडा से उल्टा राकेश पर वार कर उसको मौत के घाट उतार दिये थे।

एएसपी श्री ध्रुव ने आगे बताया कि यह घटना हो हुई है वह पूरा स्लम एरिया है। आने वाले समय में इस क्षेत्र के अलावा जिन क्षेत्रों मे ंसामाजिक बुराई वाले कार्य जैसे जुआ सटटा, अवैध शराब क ेकारोबार करने वालों पर शिकंजा भी कसेंगे साथ ही उन क्षेत्रों में कम्युनिटिंग पुलिसिग के तहत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे ताकि वे इन सब गलत कृत्यों से दूर रहे और गलत कार्य करने वालों की सूचना पुलिस को दें।

इन आरोपियों को पकडऩे में रमेन्द्र यादव, नरेश सार्वा, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, जसपाल सिंह, आरक्षक नितिन सिंह, छत्रपाल बिसेन, जीत नारायण, गुनित निर्मलकर, अनिल तिवारी व महिला आरक्षक एलिसा का विशेष योगदान रहा। पत्रकारवार्ता में सीएसपी छावनी कौशलेन्द्र पटेल व थानेदार विशाल सोन भी मौजूद थे।

चार साल पहले बेनू पर किया था चाकू से हमला
एएसपी सिटी के मुताबिक चार साल पहले राकेश यादव और बेनू साहू का झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि राकेश ने बेनू पर चाकू से हमला किया था। गंभीर चोट आने पर पुलिस ने राकेश को धारा 307 का आरोपी बनाकर जेल भेजा था। 4 महीने पहले ही राकेश जेल से छूटकर वापस आया था।

Related Articles

Back to top button