केंद्रीय बजट से न तो महंगाई कम होगी, और न ही किसी वर्ग की आमदनी बढ़ेगी-अलताफ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने कहा है कि जनता महंगाई से त्रस्त है। महंगाई कम करने का बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है। यह बजट पूरी तरह छलावे वाला बजट है। अलताफ ने कहा कि पहले आम बजट से रेल बजट अलग हुआ करता था, लेकिन मोदी सरकार ने दोनों बजट को जोड़ दिया है। रेलवे आय का बहुत बड़ा साधन है। रेलवे के लगातार निजीकरण से लोग परेशान है।
ट्रेन कैंसिल करना, किराया बढ़ाने जैसे कारणों से देश की जनता त्रस्त है। इस बजट से एक बार फिर आम जनता को भविष्य पूरी तरह अंधकारमय नजर आ रहा है। अलताफ ने कहा कि केंद्रीय बजट 2022 से पूरे देश के मध्यम वर्ग को फिर निराशा मिली है। केंद्र की मोदी सरकार से मध्यम-वर्ग जो उम्मीदें थी, वो आज पूरी तरह टूट गई। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी निराशा हुई है। बचत में छूट की सीमा नही बढ़ाई गई है।
इसका सीधा लाभ टैक्स पेयर्स को मिलता, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की सुट-बूट की सरकार ने उद्योगपतियों के लिए सरचार्ज घटा कर 12 से 7 प्रतिशत तक कर दिया है। लांग टर्म केपिटल गेन में सरचार्ज 15 प्रतिशत तक कर दिया गया। अमीर और गरीब की खाई को बढ़ाने वाला बजट साबित हुआ है।
अलताफ ने आगे कहा कि कारपोरेट टैक्स 18त्न से घटाकर 15 प्रतिशत करने से साफ जाहिर है कि मोदी सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं बल्कि यह उद्योगपतियों की सरकार है। उन्हें टैक्स में छूट दे दी गई लेकिन आम जनता को टैक्स से कोई राहत नहीं दी गई है। अलताफ ने कहा कि रोजगार के साधन क्या हैं और कहां से रोजगार के साधन आएंगे, इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में आम जनता को मुंगेरीलाल का सपना दिखाने का प्रयास किया गया है।