छत्तीसगढ़

आजादी के अमृतकाल में आत्मनिर्भर भारत गढ़ने वाला बजट – डॉक्टर किशोर सिन्हा The budget to build a self-reliant India in the nectar of independence – Dr. Kishore Sinha

आजादी के अमृतकाल में आत्मनिर्भर भारत गढ़ने वाला बजट – डॉक्टर किशोर सिन्हा

खल्लारी बागबाहरा गौरव चंद्राकर/ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए पेश किया गया आम बजट आत्मसम्मान से लबरेज़ भारत को नई दिशा देने वाला एक दूरदर्शी बजट है। यह बजट कृषक शक्ति, महिला शक्ति और युवा शक्ति के दम पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों का आत्मनिर्भर भारत गढ़ने वाला बजट है।
भारतीय जनता पार्टी समर्पित डॉक्टर किशोर सिन्हा खल्लारी विधानसभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत आम बजट को एक सर्वसमावेशी बजट बताया गया है। अब अन्नदाताओं के लिए “एम एस पी” की रकम सीधे उनके खातों पर जमा होगी साथ ही कृषि ॠण लक्ष्य मे भी चालू वर्ष की 16.50 लाख करोड़ रूपये की तुलना में 18 लाख करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है। युवा शक्ति के लिए आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख एवं मेक इन इण्डिया के अंतर्गत 60 लाख नौकरियों की व्यवस्था प्रशंसनीय सोच है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा राशि का प्रावधान महिला सशक्तीकरण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बजट में जहाँ एक ओर ग्रामीण सड़कों के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत ज्यादा राशि का प्रावधान किया गया है वहीं दूसरी ओर सुविधाजनक एवं सुगम रेल यात्रा के लिए 400 वन्दे भारत ट्रेन की घोषणा देश को नई दिशा देगी। एक देश एक शिक्षा के उद्देश्य से डीजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की सोच शिक्षित इण्डिया – डिजिटल इण्डिया को सफल बनाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा राशि का प्रावधान किया है। रक्षा बजट को पिछले वर्ष की तुलना में 4.78 लाख करोड़ रूपये से बढ़ा कर 5.25 लाख करोड़ किया जाना, देश की सुरक्षा के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को

 

 दर्शाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 80 लाख नए मकानों के निर्माण का प्रशंसनीय प्रावधान किया गया। राज्यों को 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ तक का ब्याज मुक्त कर्ज का प्रावधान छत्तीसगढ़ जैसे कर्ज में डूबे राज्यों के लिए राहत भरी सौगात है। आम बजट के माध्यम से शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर भारत निर्माण की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सहयोगियों का अभिनन्दन एवं आभार।

फोटो

Related Articles

Back to top button