अजब गजब

प्रेग्नेंसी में इतना ज्यादा फूल गया महिला का पेट, अंदर 8 बच्चों की उम्मीद कर रहे लोग!The woman’s stomach swelled so much during pregnancy, people expecting 8 children inside!

प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट वक्त होता है. इस दौरान महिला की बॉडी कई तरह के बदलाव से गुजरती है. इसमें सबसे ज्यादा महिला की बॉडी बदलती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला, जिसका नाम रेने है, ने अपने बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट की. लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद लोग भी हैरान हो गए. महिला का पेट इतना ज्यादा बड़ा था कि लोगों को लगने लगा कि उसके अंदर एक नहीं बल्कि आठ बच्चे (Woman With 8 Babies) हैं. जब लोगों ने उसकी तस्वीर पर ऐसे कमेंट किये तब उसने अपना अल्ट्रासाउंड करवाया

रेने ने बेबी बंप का वीडियो बनाया और उसे टिकटोक पर शेयर किया. इसके फोटोज भी काफी वायरल हो रहे हैं. रेने पहले ड्रग एडिक्ट थी और इसी दौरान वो अपने पांचवे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो गई. इस दौरान उसने अपने 27वें हफ्ते की प्रेग्नेंसी वाला बेबी बंप लोगों के साथ शेयर किया. रेने का कहना है कि उसका बेबी बंप इतना ज्यादा बड़ा है कि लोगों को ऐसा लगता है जैसे उसके अंदर एक साथ आठ बच्चे पल रहे हैं. रेने के मुताबिक़, ये उसका अब तक का सबसे बड़ा बच्चा हो सकता है

डर से करवाया अल्ट्रासाउंड
लोगों के कमेंट्स पढ़कर रेने ने अपना अल्ट्रासाउंड ही करवा लिया. इसकी रिपोर्ट में पता चला कि रेने के गर्भ में सिर्फ एक बच्चा पल रहा है लेकिन वही इतना बड़ा है कि उसका बेबी बंप इतना बड़ा दिखने लगा है. रेने को उम्मीद है कि उसके गर्भ में साढ़े 4 किलो का बच्चा है. उसने आगे बताया कि जब उसके पति का जन्म हुआ था तब वो खुद पांच किलो का था. रेने अभी 37 वीक प्रेग्नेंट है और उसकी ड्यू डेट 22 फरवरी है.

 

 

लोग करने लगे अलग-अलग कमेंट
जैसे ही उसने तस्वीरें पोस्ट की, लोग हैरान रह गए. इसपर कई लोगों ने कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कि शायद उसके पेट में ट्रिप्लेट्स है. वहीं एक ने तो इसके पेट में आठ बच्चे तक होने की बात लिख दी. रेने के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें रेने का ख्याल रखने में काफी ख़ुशी होती है. वहीं एक प्रेग्नेंट महिला ने कहा कि व्वो खुद 41वें हफ्ते की प्रेग्नेंट है. लेकिन रेने को देखकर उसे प्रेरणा मिलती है. वहीं रेने ने कहा कि उसे भी अपने पेट की वजह से परेशानी हो रही है लेकिन वो अपने आने वाले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड है.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button