आकांक्षा के होनहार को इँजी रवि पाण्डे ने दी बधाई जिला प्रशासन के व्दारा संचालित केन्द्र मे पढकर एमबीबीएस के लिए चयनित हुआ परमेश्वर

जांजगीर -आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत अध्ययनरत रहे छात्र परमेश्वर सूर्यवंशी का चयन एम.बी.बी.एस. के लिए हुआ है जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डे ने इसे जिले के लिए गौरव बताते हुए खुशी व्यक्त किया है इँजी पाण्डे से उनके कार्यालय आशीर्वाद लेने पहुंचे परमेश्वर सूर्यवंशी ने कहा की जिला प्रशासन के व्दारा संचालित आकांक्षा कार्यक्रम से लाभान्वित होकर अब जिले के गांवो से छात्र डाक्टर बनने जा रहे है जो किसी गौरव से कम नही है प्रदेश कांग्रेस के सचिव इँजी रवि पाण्डे के कार्यालय मे पहुंचे परमेश्वर सूर्यवंशी ने इँजी पाण्डे को बताया की आकांक्षा परिसर मे पढकर ही इस मुकाम पर पहुंचा है इँजी पाण्डेय ने परमेश्वर के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए उसे आगे बढने के लिए प्रेरित किया ग्यात हो की चयनित जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास जांजगीर चांपा ( DMF ) के माध्यम से छात्र / छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग ( NEET / IIT / JEE ( Mains ) ( Advance ) के साथ – साथ पीएससी , व्यापम रेलवे , बैंकिंग , सेनाभर्ती आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी ” आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा ( जिला पंचायत परिसर ) में कराई जा रही है । परीक्षा इसी तारतम्य में इस जिले से आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत अध्ययनरत रहे श्री परमेश्वर सूर्यवंशी पिता श्री छतराम सूर्यवंशी , मुपो , भागोडीह बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा का चयन एम.बी.बी.एस. में हुआ है । उनके द्वारा नीट परीक्षा में 513 अंक प्राप्त करते हुए ऑलइंडिया 73502 रैंक हासिल किया गया है । उनका कैटेगरी रैक 20 है तथा उन्हें शासकीय मेडिकल कॉलेज प्राप्त हुआ ह