Uncategorized

*कबीरपंथियों के आस्था के केंद्र के पास अतिक्रमण, अनुयायियों ने जताई आपत्ति, कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*

*अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई नही होने से बढ़ी नाराजगी, अतिक्रमण तोड़ने की दी चेतावनी)*

*(कबीरपंथियो ने बेमेतरा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन)*

 

बेमेतरा:- किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कबीर पंथ के आचार्य प्रकाश मुनि नाम साहेब के राजधानी रायपुर स्थित निवास और सामाजिक क्रियाकलापों के केंद्र के पास अतिक्रमण का मामला गरमाने लगा है। इस सम्बन्ध में जिले के कबीरपंथियों ने मुख्यमंत्री के नाम बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन को ज्ञापन सौपा गया। इसके पूर्व रायपुर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप, अवैध निर्माण को हटाने की मांग की गई थी। जहां किसान नेता योगेश तिवारी मौजूद थे। रसूखदार नेता के इस कृत्य से कबीरपंथियों में खासी नाराजगी है। बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौपने के दौरान कबीरपंथियों ने बताया कि रायपुर कटोरा तालाब स्थित कबीर पंथ के आचार्य पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब का निवास व कबीरपंथी का सामाजिक क्रियाकलापों का केंद्र है। यहां पर प्रति वर्ष भादो पूर्णिमा के अवसर पर पंथ श्री के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों अनुयायी आते है। पंथ श्री के निवास के बाजू में रसूखदार का निर्माण कार्य जारी है । यह निर्माण नियम कानून ताक पर रखकर किया गया है।

 

*आपत्ति जताए जाने पर, जान से मारने की दी धमकी*

 

बताया गया कि पंथ श्री के निवास के बाद लगभग 15 फिट सार्वजनिक गली के बाद निर्माण कार्य किया जाना था, जबकि पूरी गली को समाप्त करके पंथ श्री के निवास किचन के छत पर भी छज्जा डाला गया है। आश्रम के प्रतिनिधि द्वारा आपत्ति किए जाने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। शासन और प्रशासन के करीबी होने के कारण रसूखदार पर कबीरपंथियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है।

*कबीरपंथियों ने स्वयं से अवैध निर्माण तोड़ने की दी चेतावनी* 

 

स्थानीय जिला प्रशासन को सौपे ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से  पंथ श्री के निवास से 15 फीट की दूरी से ही निर्माण करने का आग्रह किया गया है, ताकि कबीरपंथियों के श्रद्धा के केंद्र को जो हानि पहुंची है उसे तुरंत ठीक किए जाने की मांग की गई है। कार्रवाई नही होने की स्थिति में कबीरपंथियों ने स्वयं से अवैध निर्माण तोड़ने की चेतावनी दी है। इस दौरान वीजेंद्र वर्मा सुमन गोस्वामी मिथलेश वर्मा जनपद उपाध्यक्ष, घाॉसीराम वर्मा प्पपु वर्मा डराजा वर्मा, चतुर वर्मा, नारद वर्मा, मेलु राम, मोहित साहू, भूपेंद्र साहू, बहोरन साहू, हेमंत दास, हेमलाल साहू, संतोष साहू, रोमल दास महाराज वर्मा, सावन वर्मा, विशंभर यादव, लेखू साहू, रामेश्वर साहू, चेलाराम वर्मा, प्रमोद साहू, पुरुषोत्तम साहू, लेख राम साहू, समीर वर्मा, यश कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, डिलेश वर्मा डोमन वर्मा, विष्णु वर्मा गिरीश गबेल रानु वर्मा धनराज चतुरदास मोहित साहू भूपेंद्र साहू हेमलाल साहू जुड़ा 1-1 दास कुमार दास महाराज सिंह वर्मा सावन वर्मा विशंभर यादव विष्णु वर्मा लोकेश्वर दीपक वर्मा जलेश्वर सिंह वर्मा यश कुमार वर्मा लेख राम साहू सावन वर्मा चुन्नू राम साहू लिखो साहू रामेश्वर साहू तरुण वर्मा देवेंद्र कुमार भागीरथी साहू अर्जुन वर्मा कलिंदरी राहुल ललिता साहू लता चंद्रानी वर्मा केकती वर्मा चित्र रेखा वर्मा सुकृता वर्मा मीना वर्मा सावित्री वर्मा पप्पु साहेब, संतोष साहू अजब साहेब गंजानंद साहू बलदाउ साहेब रोम कुमारसेनवर्मा समेत हज़ारों कबीरपंथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button