छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
एमआरडी बिरादरी ने रचा सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान

भिलाई। एमआरडी ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन को निरंतर जारी रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3,67,467 टन मटेरियल डिस्पैच कर, सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ निष्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया है, साथ ही वर्ष 2020-21 मे स्थापित पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दो माह पूर्व ही पार कर एक नया अध्याय रचा। विभाग प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक बी पी राव के कुशल नेतृत्व में विभाग ने जनवरी माह में 35,860 टन मटेरियल का डिस्पैच कर संयंत्र के लिए बहुमूल्य मुद्रा अर्जन करने में सफलता हासिल की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएंसैय्यद नवेद आबिदी ने एमआरडी बिरादरी को बधाई दी।