प्लांट गैरेज समूह ने किया एसएमएस दो के केट लोडर एवं डंप पोस्ट के डोजर का पुनरुत्थान ईडी वक्र्स अंजनी कुमार ने किया इसका उद्घाटन
भिलाई। भिलाई इस्पात सयंत्र की एक प्रमुख उत्पादन इकाई एसएमएस-2 के केट लोडर-710 व डंप पोस्ट के डोजर न-129 का पुनरुत्थान का कार्य प्लांट गैरेज समूह द्वारा पूर्ण किया गया। पुर्नोत्थान किये गए इस केट लोडर व डोजर को मंगलवार 01 फरवरी को एमईआरएस, प्लांट गैरेज में कार्यपालक निदेशक वक्र्स, अंजनी कुमार द्वारा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं, असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक मेकेनिकल, एस के गजभिये, मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस-2 सुशील कुमार, महाप्रबंधक प्रचालन सीसीएस सुधीर कुमार के विशेष उपस्थिति में उद्घाटित किया गया।
एसएमएस-2 विभाग में कैट लोडर विभिन्न प्रकार के स्पिलेज, स्लेग, स्क्रैप आदि लोडिंग के कार्यों के लिए एक अत्यंत उपयोगी उपकरण है। चेन माउंटेड केट लोडर होने की वजह से यह उपकरण गरम सतह के कार्य को तेजी से पूर्ण करने में सक्षम है। विगत कुछ समय से इस केट लोडर-710 की मुख्य प्रणालियों जैसे इंजन, इत्यादि में आई खराबी की वजह से यह कार्य के उपयुक्त नहीं थी।
विशेष तरह का उपकरण होने तथा आयातित कलपुर्जे होने की वजह से आवश्यक कलपुर्जे मिलने में बाधा आ रही थी। वैकल्पिक प्रक्रिया के तहत उपकरण के इन खराब इंजन को नए इंजन से बदलने के सुझाव पर अमल करना था पर यह अत्यंत खर्चीला एवं लंबे समय का कार्य साबित होता।
ऐसे में प्लान्ट गैरेज समूह ने इस उपकरण को अपने कार्यशाला में लाकर, अपने अनुभवों एवं तकनीकी दक्षता तथा आंतरिक संसाधनो का उपयोग करते हुए बहुत ही कम लागत में पुन: कार्य योग्य बनाया। जिसके कारण भारी मुद्रा की बचत संभव हो सकी। इस कार्य को प्लांट गैरेज से चार्जमैन सुधीर गुप्ता, जी एन राजू, अशोक राय, अजय सिंह धुर्वे, दीपक पंडित, बीरेश्वर मंडल, लोकेश्वर एवं अन्य सहयोगियों ने मिलकर सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
वही डंप पोस्ट के डोजर न-129ए में इंजन ट्रांसमिशन व टॉर्क कन्वर्टर का रेव्हेम्पिंग किया गया जिससे इस उपकरण में भारी मुद्रा की बचत संभव हुई। इस कार्य को करने में मुख्य रूप से आर व्ही एन मोहन, योगेंद्र कुमार मेश्राम, ओमलाल नायक, ताता राव, विमल एवं ईंजन सेक्शन से ज्ञान सींग,आनंद कुमार ठाकुर पेंटर सुरेश कुमार यादव तथा उनके सहकर्मियों का मुख्य योगदान रहा। इन इनोवेटिव कार्यों को प्लांट गैरज के महाप्रबंधक आर बी गहरवार के मार्गदर्शन में उपमहाप्रबन्धक इमैनुअल राय एवं मैनेजर ललित यादव के दिशा निर्देश में पूर्ण किया गया।