अजब गजब

सेल में कौड़ियों के दाम बिक रहे थे लैपटॉप, लिंक पर क्लिक करते ही लग गया 20 लाख का चूना Laptops were being sold at the cost of shells in the cell, after clicking on the link, 20 lakhs were lost

आज के जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) काफी काफी पॉपुलर हो चुका है. लोगों को घर में बैठकर सामान खरीदने की सुविधा मिल गई है. ऐसे में कोई भी बाहर जाकर भला क्यों शॉपिंग करेगा? खासकर जबसे कोरोना आया है तबसे ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ गया है. अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग शॉपिंग साइट्स अवेलेबल है. जहां ये सुविधा लोगों को मिली है, वहीं फ्रॉड के मामले भी उतनी ही तेजी से साइबर बढ़े हैं. कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में लोगों को धोखा मिला है.हाल ही में मलेशिया के बेरनामा में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. उसने बताया कि ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने के दौरान उसे 20 लाख का चूना लग गया. महिला ऑनलाइन शॉपिंग साइट से 3 लैपटॉप खरीद रही थी. इसी दौरान वो ठगी का शिकार हो गई. ये ठगी काफी शातिर ढंग से की गई. दरअसल, महिला ने इंस्टाग्राम पर लैपटॉप सेल की एड देखी थी. इसके बाद उसने एड के जरिये मिले एक नंबर पर व्हाट्सऐप के जरिये बातचीत की. इसी पर उसे एक लिंक आया जिसके जरिये वो लैपटॉप खरीद सकती थी.शख्स ने चैट के दौरान महिला को बताया कि दिए गए लिंक पर क्लिक कर वो सेल पर काफी कम कीमत में लैपटॉप खरीद सकती है. महिला ने ऐसा किया. इसके बाद अलग-अलग चार्जेस के जरिये उससे कई नंबरों पर ऑनलाइन करीब 20 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए गए. जब कई बार पैसे देने के बाद भी

 

 उसे लैपटॉप नहीं मिला तब उसे शख्स पर शक हुआ. दो हफ्ते लैपटॉप का इन्तजार करने के बाद जब डिलीवरी नहीं हुई तब उसने शख्स से सख्ती बरती. इसपर वो और पैसों की डिमांड करने लगा.महिला ने मामले को लेकर कुआंतान डिस्ट्रिक्ट पुलिस में शिकायत दर्ज की. मामले में सेक्शन 420 के अंदर मुकदमा दायर किया गया है. साथ ही पुलिस ने अन्य लोगों से ऐसे किसी शॉपिंग लिंक या अनजान साइट से शॉपिंग ना करने की रिक्वेस्ट की. लापरवाही में लोगों को बड़ा नुकसान हो जाता है.

Related Articles

Back to top button