देश दुनिया

20 साल से शख्स को हो रहा था सिरदर्द, डॉक्टरों ने खोपड़ी से निकाली फंसी हुई गोलीThe man was having headache for 20 years, doctors removed the trapped bullet from the skull

आपने कई लोगों के सिर में सालोंसाल दर्द (Severe Headaches) होने के केस सुने होंगे. कुछ लोगों का ये दर्द माइग्रेन या सर्वाइकल होता है तो कुछ ट्यूमर जैसी बीमारी के लिए भी शिकार होते हैं. हालांकि अब तक किसी के सिरदर्द की वजह उसके खोपड़ी में गोली फंसी होना (Man lived with bullet stuck in skull) नहीं सामने आई थी. चीन (China News) के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है. उसे खुद को नहीं पता था कि उसके सिरदर्द की वजह कोई बीमारी नहीं बल्कि बंदूक से निकली गोली थी.

सुनने में ये बेहद अजीब और चौंकाने वाली घटना है लेकिन चीन के एक शख्स को सालों से सिरदर्द की शिकायत थी. आमतौर पर मेडिकेशन से ठीक हो जाने वाले दर्द के पीछे की जब असल वजह सामने आई तो खुद ये आदमी भी हैरान रह गया. उसे पता ही नहीं था कि वो 2 दशक से उसकी खोपड़ी में एक गोली फंसी हुई थी.

अजीबोगरीब है ये घटना
शेनजेन के रहने वाले एक 28 साल के शख्स को रह-रहकर सिर में तेज़ दर्द उठता था. धीरे-धीरे उसका ये दर्द बढ़ गया और जल्दी-जल्दी होने लगा. पहले तो उसे लगा कि ये पर्याप्त नींद नहीं लेने की वजह से हो रहा है लेकिन सोने के बाद भी जब ये ठीक नहीं हुआ तो उसने डॉक्टर के पास जाना ही बेहतर समझा. डॉक्टर्स ने उसकी समस्या सुनने के बाद जब जांच की तो वे खुद भी हैरान रह गए. Shenzhen University General Hospital में शख्स की MRI रिपोर्ट के ज़रिये पता चला कि उसकी खोपड़ी के बाईं तरफ एक मेटल बुलेट फंसी हुई है.शख्स को पता ही नहीं, कैसे फंसी गोली
डॉक्टर्स ने जब खुद मरीज़ से इस बारे में पूछा तो उसे आइडिया ही नहीं था कि गोली खोपड़ी में कैसे गई? आखिरकार उसने बताया कि जब वो 8

 

 

साल का था तो उसका भाई एक एयरगन से खेल रहा था, जो धोखे से चल गई. गन शख्स के सिर पर रखकर चलाई गई थी. घाव को उन्होंने बाल से ढक लिया और माता-पिता को इस बारे में कुछ नहीं बताया. घाव भी ज्यादा गहरा नहीं था, इसलिए वो खुद भी इस बारे में भूल गए. डॉक्टर्स का कहना है कि शख्स का इस घटना से बच जाना वाकई चमत्कार है क्योंकि गोली खोपड़ी को पार नहीं कर पाई थी. 1 सेंटीमीटर लंबी 0.5 सेंटीमीटर व्यास वाली गोली खोपड़ी में फंसाए शख्स का 20 साल तक रहना मेडिकल साइंस की बेहद अनोखी घटना है.

Related Articles

Back to top button