छत्तीसगढ़

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा Students showed talent in painting and slogan competition on energy conservation

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
स्लोगन प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक शाला चिल्हाटी की छात्रा प्रमिला धुरी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, चित्रकला में सेजल पटेल ने मारी बाजी

बिलासपुर 02 फरवरी 2022

बिलासपुर क्रेडा एवं बीईई के तत्वाधान में जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से दिसंबर माह में ऊर्जा संरक्षण व ऊर्जा दक्षता विषय पर जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों में से

 

 

जिला स्तर पर प्रतिभागियों का चयन किया गया।

स्लोगन प्रतियोगिता में ग्रुप ’’ए’’ में पूर्व माध्यमिक शाला चिल्हाटी की छात्रा प्रमिला धुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्फैंक्ट हैवन वर्ल्ड स्कूल तखतपुर की प्रार्थना गुप्ता ने दूसरा स्थान तथा खमतराई की दीपिका यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार ग्रुप ’’बी’’ प्रतियोगिता में पहला स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला. करगीकला के छात्र राजकुमार ने प्राप्त किया।
दूसरा स्थान दामिनी कौशिक तथा तीसरा स्थान बिजौर की साधना सोनी ने प्राप्त किया।

इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ‘‘ए’’ में प्रथम स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत सेजल पटेल ने तथा दूसरा स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत की छात्रा ख्याति पटेल और तीसरा स्थान इनफैंट हेवल वर्ल्ड स्कूल तखतपुर की सेतल गोस्वामी ने प्राप्त किया।
चित्रकला के ग्रुप बी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत की इप्सिता सरकार ने, दूसरा स्थान नेशनल इंग्लिश की मुसकान कश्यप ने तथा तीसरा स्थान शहीद दीपक उपाध्याय शासकीय हाई स्कूल मोपका बिलासपुर की सेव्या साहू ने प्राप्त किया।

क्रेडा द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई है एवं जिला शिक्षा विभाग तथा समस्त विद्यालयों को कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button