*डीएसपी बेमेतरा ने किया थाना खम्हरिया निरीक्षण*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के निर्देशन पर डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन ने थाना खम्हरिया का किट परेड एवं थाना निरीक्षण किया गया। डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन द्वारा किट निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। तथा थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। तथा माननीय न्यायालय के आदेश उपरांत 20 प्रकरणो का माल नष्टीकरण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान, सउनि के. आर. उईके, डीएसपी रीडर प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।