निगम ने रविशंकर स्टेडियम परिसर के आस पास से कबाड़ गाडिय़ों को हटाया चेतवानी के बाद भी कबाड़ नही हटाने वाले संचालको से वसूला 4500 रुपये जुर्माना

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत विगत दिनों कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान रविशंकर स्टेडियम परिसर के आस पास अतिक्रमण कर कण्डम वाहनों के कबाड़ की डम्पिंग किए जाने पर हटवाने के आदेश आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अधिकारियों ने रविशंकर स्टेडियम परिसर के आस पास जितने भी पड़े कण्डम गाडिय़ों को हटाने की कार्रवाही शुरू की, इस कड़ी में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में निगम टीम द्वारा रविशंकर स्टेडियम परिसर से जेसीबी की मदद से लगभग 55 कण्डम कबाड़ गाडिय़ों को हटवाया गया साथ ही 10 लोगो से 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
कार्रवाही के दौरान दो कबाड़ गाड़ी को जब्त किया गया।रविशंकर स्टेडियम परिसर के आस पास सालो से पड़े कण्डम गाडिय़ों के कारण यातायात व्यवस्था पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।स्टेडियम परिसर में गैरेज दुकान संचालको द्वारा कण्डम वाहनों की डम्पिंग को रखें देखकर कलेक्टर ने अधिकारियों को कबाड़ गाडिय़ों को हटाने को कहा गया था जिस पर कार्रवाही की गई।
कार्रवाही के दौरान अधिकारियों ने गैरेज संचालको को चेतवानी देते हुए कहा कि शेष बचे कबाड़ को एक दिन के अंदर स्टेडियम परिसर के सड़कों के किनारे डम्प कण्डम वाहनों को स्वयं हटा लें, निर्धारित अवधि में यदि वाहन नहीं हटाए जाते तो जप्त की कार्यवाही की जाएगी। निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दुकानदारो से कहा आमनागरिकों को आवागमन में परेशानी है और सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे। इसलिए सड़क किनारे कण्डम कबाड़ गाडिय़ों को डंप न करें।