Uncategorized

*शहर के मध्य टू लेन सड़क के निर्माण में लेटलतीफी से लोगों में नाराजगी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी*

*(किसान नेता ने निर्माण एजेंसी व ठेकेदार पर मनमानी के लगाए आरोप, 2 साल बाद भी निर्माण अधूरा)*

 

बेमेतरा:- शहर के मध्य टू लेन सड़क के निर्माण में लेटलतीफी से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि एक साल में सड़क का निर्माण पूर्ण हो जाना था, लेकिन निर्माण शुरू होने करीब दो साल बाद भी बेस वर्क प्रगति पर है। सड़क को कई जगह से बंद कर, बेस वर्क किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क को वनवे कर दिया गया है। नतीजतन दिन भर जाम लगने के साथ मार्ग के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उक्त बातें किसान नेता योगेश तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि शहर के मध्य 3.45 किलोमीटर टूलेन सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 33 करोड़ स्वीकृत हुए थे।

*जानबूझकर की लेटलतीफी, 10 करोड़ अतिरिक्त कराए स्वीकृत*

सड़क निर्माण में जानबूझकर लेटलतीफी की गई, ताकि रिवाइज स्टीमेट के तहत अतिरिक्त राशि स्वीकृत कराई जा सके। वर्तमान में रिवाइज स्टीमेट के तहत करीब 10 करोड़ अतिरिक्त स्वीकृत किए गए हैं। बावजूद सड़क का निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है। किसान नेता योगेश तिवारी ने जल्द सड़क निर्माण नही होने स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतवनी दी है।

*शहरवासी एलर्जी, दमा और आंखों में इंफेक्शन के मरीज बन रहे*

 

किसान नेता योगेश तिवारी ने सड़क निर्माण की गति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि करीब 2 साल से पिकरी से अशोका विहार कॉलोनी तक सड़क का निर्माण होना है। बेस वर्क पर भारी वाहनों के गुजरने से धूल का गुबार उठ रहा है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य गत समस्या आ रही है। शहरवासी एलर्जी, दमा और आंखों में इंफेक्शन के मरीज बन रहे हैं, बावजूद जिम्मेदार सड़क के निर्माण को लेकर गंभीरता नहीं बढ़ रहे हैं।

 

*जगह-जगह मार्ग बंद, व्यापार हुआ प्रभावित*

 

एक ओर कोरोनावायरस की मार, वही दूसरी ओर सड़क निर्माण के लिए जगह-जगह मिट्टी के ढेर मार्गो पर डालकर अन्य सड़कें बंद कर दी गई है। इन सड़कों पर आवागमन नहीं होने से दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में दुकानदारों का कहना है कि सड़क का निर्माण हो यह सभी चाहते हैं, लेकिन लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मार्ग बंद होने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सप्ताह भर के काम को महीनों लटकाया जा रहा है। व्यापारियों ने निर्माण को जल्द पूर्ण करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button