आज से बिगड़ेगा मौसम, भारी बारिश और हिमपात का अलर्ट Weather will worsen from today, heavy rain and snow alert
मंगलवार शाम को लाहौल स्पीति में तांदी से पांगी की ओर करीब 1 किलोमीटर दूर संसारी किलर थिरोट तांदी
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में बदलाव होगा. दो से पांच फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है. हालांकि, पांच फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली. ऊना में अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज हुआ.
मंगलवार शाम को लाहौल स्पीति में तांदी से पांगी की ओर करीब 1 किलोमीटर दूर संसारी किलर थिरोट तांदी रोड पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई और पांगी जाने वाले करीब 24 यात्री 2 वाहनों में फंसे हुए हैं. सड़क की बहाली के प्रयास जारी हैं.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और गुरुवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में कोहरा छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी रहेगी. 4 और 5 फरवरी को भी मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान हैमंगलवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 20.6, सुंदरनगर में 19.4, कांगड़ा-धर्मशाला में 19.0, हमीरपुर में 18.8, भुंतर में 18.7, चंबा में 18.4, नाहन में 16.8, शिमला में 11.5, कल्पा में 7.3, डलहौजी में 5.1, कुफरी में 4.4 और केलांग में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
11 साल में सबसे ज्यादा बारिश
हिमाचल प्रदेश में इस बार जनवरी में 11 वर्षों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है. जनवरी में 173.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 93 फीसदी अधिक है. सबसे अधिक बारिश जिला सिरमौर में हुई है. जनवरी में बारिश से प्रदेश में पेयजल स्रोत रिचार्ज हो गए हैं. बारिश और बर्फबारी से किसानों-बागवानों को राहत मिली है. सेब के पौधों के लिए चिलिंग ऑवर्स भी पूरे हो जाएंगे. मंगलवार को केलांग में न्यूनतम पारा -8.9 डिग्री दर्ज किया गया है.