जांजगीर
आज प्रस्तुत हुए बजट को प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव ने बताया महंगाई बढाने वाला बजट ना गैस के दाम कम हुए और ना ही पेट्रोल डीजल की महंगाई पर लगी लगाम…किरण तिवारी सचिव महिला कांग्रेस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
निर्मला सीतारमण के द्वारा आज पेश किए बजट मे ना ही महंगाई पर लगाम लगाया गया है और ना ही गैस सिलेण्डर के दामो मे किसी प्रकार की कमी का भरोसा सरकार की ओर से मिला है कुल मिलाकर आज का बजट महिला वर्ग व मध्यम वर्ग परिवार की बढती महंगाई मे कमर तोडने वाला बजट है उक्त कथन इँका नेत्री व प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती किरण तिवारी का है जिन्होने बढती महंगाई को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार को निशाने मे लेते हुए आज के बजट मे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है किरण तिवारी का कहना है की केन्द्र की मोदी सरकार केवल जुमलो की सरकार बनकर रह गइ है एक ओर बढती महंगाई से लोगो का जीवन बेहाल हो रहा है दूसरी ओर गैस सिलेण्डर के बढते दामो से घर का बजट बिगड रहा है कुल मिलाकर केन्द्र सरकार का गरीबो पर दोहरा मार पड रहा है