पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी ने किया जीपीएम जिले के खोडरी पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन Inspector General of Police Shri Ratan Lal Dangi inaugurated Khodari Police Help Center in GPM district
*##पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी ने किया जीपीएम जिले के खोडरी पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा
आज दिनांक 1फरवरी 2022 को नवीन पुलिस सहायता केंद्र खोडरी जिला जीपीएम का शुभारंभ *पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री रतनलाल डांगी सर* के मुख्य आथित्य में जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चौहान,युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना पोर्ते, जिला उपाध्यक्ष संगीता करसायल,जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर , स्थानीय सरपंच उमेन्द्र सिंग स्याम व उपसरपंच शिव सेवरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अशोक वाडेगावकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री आई तिर्की की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ बहुप्रतीक्षित सहायता केन्द्र खुलने से स्थानीय जनता में काफी हर्ष एवं उत्साह है।
सहायता केंद्र खोडरी के उद्घाटन समारोह को
संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी
ने स्टाफ को नसीहत दी कि पुलिस को जनता का सहयोगी बनकर काम करना जिससे जनता सहायता केंद्र खुलने से खुश हो । ऐसा काम न करे जिससे
जनता असंतुष्ट हो। साथ ही अनैतिक कार्य करने वालो को चेतावनी भी दिए कि समय रहते आचरण में सुधार कर ले।विशेष कर गांजा का अवैध धंधा करने वालो पर लगाम लगाने सहायता केंद्र खोलने की बात कही