दुर्घटना में घायल अति गरीब पारधी परिवार को सहयोग हेतु सामने आये लोग नगद राशि देकर किये मदद People who came forward to help the very poor Pardhi family injured in the accident helped by giving cash

दुर्घटना में घायल अति गरीब पारधी परिवार को सहयोग हेतु सामने आये लोग नगद राशि देकर किये मदद
दामापुर :-कुछ दिन पूर्व दामापुर बाजार निवासी परमेश्वर पारधी का खेत रखवारी के दौरान गोली लग गई थी
जिसमें परमेश्वर बुरी तरह जख़्मी हो गया था परिवार की माली हालात एकदम खराब होने के कारण इलाज कराने में परिवार अक्षम हो गया था परिवार की माली हालात देखते हुवे क्षेत्रिय जनपद सदस्य एवं उनके साथी मिलकर मदद को आगे आये एवं नगद राशि परिवार को भेंट की ताकि इलाज हो सके वंही कवर्धा हॉस्पिटल लाने ले जाने के लिये जनपद सदस्य अश्वनी यदु द्वारा संचालित एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई ताकि आने जाने का खर्चा बच सके अश्वनी यदु ने कहा की दुर्घटना में घायल हुवे परमेश्वर पारधी की माता जी से हमने सम्पर्क किया एवं सहयोग हेतु कई हाथ सामने आये परमेश्वर की माता जी ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया एवं इस संकट में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया आगे अश्वनी यदु ने कहा की संकट में आये किसी परिवार का सहयोग करना ही सच्ची ईश्वर भक्ति है ईश्वर के चरणों में कुछ अर्पित करने के लिये मंदिर जाना ही आवश्यक नहीं है अगर आप किसी निर्धन दिन दुखी असहाय के मदद के लिये आगे आते हैँ सहयोग करते हैँ तो वंही से आपके सहयोग रूपी दान सीधे परमात्मा के चरणों में अर्पित हो जाती है अश्वनी यदु ने भी सभी दानदाताओं को धन्यवाद अर्पित किया एवं आगे भी सहयोग करते रहने की आग्रह की