फरार आरोपी की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार The person who gives information about the absconding accused will get a reward
*फरार आरोपी की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार*
बिलासपुर 14 दिसंबर 2020
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना तोरवा जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 223/2021, धारा 363 भादवि. प्रकरण के आरोपी राजकुमार बर्मन पिता स्व. बिहारीलाल बर्मन, उम्र 41 वर्ष, निवासी दोमुहानी थाना तोरवा बिलासपुर फरार हो गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
इस संबंध में
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर
के दूरभाष क्रमांक 07752-223330
मोबाईल नंबर 94791-93001,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर
के दूरभाष क्रमांक 07752-222191
मोबाईल नंबर 94791-93002,
पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504
मोबाईल नंबर 94791-93099
पर संपर्क किया जा सकता है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583