नक्सली समस्या समाधान हेतु केन्द्र व राज्य के उच्च अधिकारियों से करेंगे चर्चा- गृहमंत्री ताम्रध्वज
नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्रकारों से नक्सली मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होने कहा कि नक्सलियों से चर्चा के रास्ते खुले है, लेकिन चर्चा के पूर्व वे केन्द्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की राय लेंगे। उसके बाद जो भी स्थिति बनेगी। उसके आधार पर आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होने प्रदेश के डीजीपी द्वारा विशेष अनुसंधान सेल व क्राईम ब्रांच को भंग करने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि डीजीपी ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत पुलिस सेल को भंग करने का आदेश दिया है। यह उनकी व्यवस्था है। जिसमें हस्ताक्षेप नहीं करुंगा। शराबबंदी के सवालों पर श्री साहू ने कहा कि यह विषय कांग्रेस की घोषणा पत्र में शामिल है, लेकिन इसे तुरंत बंद करने से अन्य नशा के सामग्रियों को बढ़ावा मिलेगा। शराबबंदी के संबंध में विभिन्न संगठनों से चर्चा की आवश्यकता है। चर्चा उपरांत इस दिशा में आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।
वोरा समर्थक भी अभिनंदन कार्यक्रम में हुए शामिल
दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा समर्थक भी शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में ग्राम कोलिहापुरी पहुंचे थे। वोरा समर्थक कांग्रेस नेता शंकरलाल ताम्रकार, मदन जैन, सीजू एंथोनी, अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री श्री साहू का स्वागत किया और उन्हे बधाई दी।
डीजीपी व पुलिस के आलाअधिकारियों ने की मुलाकात
ग्रहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बोरसी मिनाक्षीनगर स्थित निवास में आज सुबह प्रदेश के डीजीपी डी एम अवस्थी, संजय पिल्ले, आर.के. विज, दुर्ग रेंज के आईजी जी.पी. सिंग,दुर्ग एसपी प्रखर पांडे व पुलिस के आला अफसर पहुंचे। इस दौरान डीजीपी ने ग्रहमंत्री को प्रदेश के कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। तत्पश्चात पुलिस ने गृहमंत्री को गार्डऑफ ऑर्नर दिया।