मस्तूरी । विधायक डॉ बांधी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत भरारी में होने वाले कार्यों का लिया जायजा ।
मस्तूरी। पूर्व मंत्री व विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने शनिवार को ग्राम पंचायत भरारी में जल जीवन मिशन के कार्यों व व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । जल जीवन मिशन के तहत रिट्रोफिटिंग कार्य के तहत घर घर में नल कनेक्शन एवं सार्वजनिक स्थानों पर नल कनेक्शन दिया जा रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान मस्तूरी विधायक ने उपस्थित अधिकारियों व ग्रामीणों के समक्ष ग्राम पंचायत भरारी के सरपंच से कहा कि जब तक वे जल जीवन मिशन कार्य की गुणवत्ता को लेकर संतुष्ट ना हो जाए तब तक एनओसी जारी ना करें विधायक डॉ बांधी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने
वाले कार्यों को लेकर समस्त ग्रामीण हितग्राहियों से चर्चा की और जल जीवन मिशन में आ रही समस्याओं का भी जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कई हितग्राहियों से बात की बातचीत के दौरान हितग्राही संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर मस्तूरी विधायक समेत जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे , विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टंडन, पीएचई अधिकारी वैध ,महतो, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री मिस्टर इंडिया, चन्द्रप्रकाश , घनश्याम भार्गव, गांव के सरपंच ,सचिव ,पंच गण एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।