जामुल नपाध्यक्ष ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा सफाई सुपरवाईजर को व्यवस्था सुधारने की दी हिदायत
जामुल। नगर पालिका जामुल के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् सबसे पहले सफाई व्यवस्था का मैदानी जायजा लिया। नपा अध्यक्ष श्री ठाकुर ने सबसे पहले वार्ड क्र. 01 एवं 02 का सफाई कार्य का निरीक्षण किया। जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए सफाई सुपरवाईजर को व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी साथ ही श्री ठाकुर ने कहा कि पद पर बैठना अलग बात है, जिम्मेदारी अलग बात है। हमारा प्रथम कार्य आम जनता को मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराना है।
लोग छोटे छोटे सुविधा से वंचित न हो इसका हम सबको ध्यान रखना होगा। साथ ही वार्ड क्र. 02 के शौचालय की स्थिति देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल व्यवस्था सुधारने के लिए पालिका के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये। समय पर कार्य पूरा करने की बात कही।
गौरतलब हो कि 24 जनवरी को पद भार ग्रहण के बाद जामुल नपा अध्यक्ष का यह पहला वार्ड दौरा था। कड़कड़ाती ठंड में वे सफाई मित्रों से भी मिले और अच्छे से कार्य संपादित करने का निर्देश देकर उनका हौसला एकजाई भी किया और कहा कि हम सब परिषद के सदस्य ही नहीं है । पालिका एक परिवार ही है जहां अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधी गण आपस में तालमेल बनाकर बेहतर सुविधा जामुल की जनता को देंगे जिसमें सभी का योगदान आवश्यक है।