नशे में चूर मदिरा प्रेमियों ने खोली आबकारी विभाग के सक्रियता की पोल सरकारी दुकानों में शुष्क दिवस का कोचियों ने उठाया भरपूर फायदा
भिलाई। महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर शासन प्रशासन द्वारा ड्राई डे घोषित किया गया था। इसके लिहाज से आज मांस और मदिरा को पूर्णत: बंद रखने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद भी शहर में आज जमकर शराब की अवैध खरीदी-बिक्री तो चलती ही रही इसके साथ ही मांस, मछली की दुकानें भी दिन भर खुली रही और मांस मटन के शौकीन लोगों की लाईन इन दुकानों पर लगी रही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर मांस,मटन और मदिरा को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश प्रशासन द्वारा जारी किया गया था लेकिन सुबह से ही मांस मदन की दुकाने जहां पूरी तरह खुली हुई थी वहीं सरकारी शराब दुकानों के शुष्क दिवस पर बंद रहने का कोचियों ने भरपूर फायदा उठाया। सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में नशे की हालत में नजर आए मदिरा प्रेमियों ने आबकारी विभाग के तथाकथित सक्रियता की पोल खोलकर रख दी।
महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर शराब दुकान बंद करने के आदेश के बाद भी शहर सहित इलाके में कोचियों ने जमकर शराब बेची। आबकारी और पुलिस विभाग के नाक के नीचे शहर के पुराने इलाकों में शराब की बड़ी खेप कोचियों ने पहले ही निकाल ली। आज शराब दुकान बंद होने का फायदा उठाते कोचियों ने दोगुनी दर पर मदिरा प्रेमियों को शराब उपलब्ध कराई। भिलाई शहर के सुपेलाए कोहका, कुरुद, जुनवानी, केम्प, खुर्सीपार सहित अन्य सभी इलाकों में शराब दुकान बंद होने का सीधा फायदा कोचियों ने उठाया।
दुर्ग के भी विभिन्न इलाकों में शराब की अवैध बिक्री जमकर और बेखौफ अंदाज में चलने की खबर सुबह से सुर्खियों पर रही। भिलाई-3 और चरोदा सहित कुम्हारी व जामुल क्षेत्र में भी शुष्क दिवस पर शराब कोचियों की सक्रियता साफ देखी गई। कार्रवाई नहीं होने के कारण दोगुनी दर पर शराब की जमकर बिक्री दिखी। खुलेआम शहर में शराब की अवैध बिक्री से प्रशासनिक कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। इसके बाद भी आबकारी विभाग को दोपहर समाचार लिखे जाने तक इलाके में एक भी जगह अवैध शराब की बिक्री नही दिखी।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ गए कोचिए
कोचियों से बिक्री बंद कराने के चक्कर में सरकारी की गई शराब दुकानों के बाद शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोचिए काफी संख्या में बढ़ गए है। हर कोई अतिरिक्त मुनाफा कमाने अवैध शराब की बिक्री करने तैयार है। महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर आज दुर्ग शहर से लगे पोटिया कला, जेवरा सिरसाए भिलाई-3 से लगे हथखोज, उमदा, पथर्रा, जी केबिन, देवबलोदा, पुरैना जैसे प्रमुख इलाकों में कोचियों ने जमकर चांदी काटी। बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में भी कोचिए एक दिन पहले ही शराब का बड़ा स्टाक कर आज मुंहमांगी दाम पर बेचने की तैयारी कर चुके थे।