*चौकी मारो पुलिस की कार्यवाही – चोरी गये मोटर सायकल किमती करीबन 50,000/- रूपये सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार…*
बेमेतरा:- प्रार्थी खोमलाल साहू पिता जीवन साहू उम्र 40 साल साकिन वार्ड 01 सोनिकापारा नगर पंचायत मारो ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.01.2022 को शाम करीब 08 बजे अपने दुकान को बंद करने के बाद अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी/04/डीसी/6834 में घर पहुंचकर मोटर सायकल को आंगन में रख कर खाना खाकर सो गया था। मोटर सायकल के हेण्डिल को लांक किया था सुबह करीब 04 बजे मार्निंग वाक के लिये उठा तो देखा मोटर सायकल नही था दिनांक 27-28.01.2022 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर मेरी उक्त मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली किमती 50,000/रूपये को चोरी कर ले गया है और शेखर टण्डन एवं शंभु भास्कर के उपर संदेह होना व्यक्त किया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 37/2022 धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के द्वारा चौकी प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक राकेश साहू एवं चौकी स्टाफ को आरोपियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान चौकी मारो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगणो 01. शेखर टण्डन पिता विजय उम्र 22 साल 02. शंभु भास्कर पिता समेलाल उम्र 21 साल नगर पंचायत मारो चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा को नारायणपुर बस स्टैण्ड पर चोरी किये मोटर सायकल से उक्त मोटर सायकल को बिक्री करने बिलासपुर जाते समय पकडा जाकर चोरी गये मोटर सायकल किमती 50,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे के राड को आरोपी गण से जप्त किया जाकर आरोपीगण द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 28.01.2022 को गिरफ्तार कर ज्युडिषियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मारो उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, प्र0आर0 रघुवीर सिंह, प्र.आर. ललित केरकेट्टा, आरक्षक भूषण राजपूत, आरक्षक चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंषी, मनोज यादव, पुरूषोत्तम वर्मा, अजय गोयल, साधराय कौशल एवं अन्य स्टाफ शामिल रहें।