बिलासपुर

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74 वी पुण्यतिथि

रतनपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा आज महात्मा गांधी जी की 74 वी पुण्यतिथि मनाई गई “तीस जनवरी सन अड़तालीस शाम के पाँच बजे बिरला भवन में भारत के बापू ने प्राण तजे । आज दुनिया के हर हिस्से में हमें गंगा-गौतम-गाँधी के देश के लोगों के रूप में पहचाना जाता है! विचार का सामना, संहार से करने वालों ने आज से दशकों पहले आज के दिन एक ऐसा क्रूर कदम उठाया था कि वह आज भी हर विवेकशील भारतीय के लिए दुःख और शर्म का विषय बना हुआ है। राष्ट्र-पिता को बिना जाने-पढ़े उनसे असहमत रहने वालों से मेरा सादर अनुरोध है कि एक बार आप बापु को अवश्य पढें। ताकि वे समझ सकें कि हम किस विराटता से असहमत हैं, हम किस विलक्षण वैचारिकी से अनजान हैं। आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि है। भारतीय स्वतंत्रता-संग्राम के सर्वाधिक समर्थ सेनानी, संकल्पित संघर्ष के पर्याय-पुरूष, राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। हे राम ! बापू की चित्र पर माल्यार्पण कर यह आयोजन शुरु गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आज संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एवं कार्यकर्ताओ ने इसमें हिस्सा लिया साथ हि बापू के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट कर बापू के योगदान को लोगो तक पहुँचाया, उक्त कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र दुबे, महामंत्री कमल सोनी,मोहर खान,यासीन अली,सचिव मो. शकीर, प्रवक्ता राजा रावत, मीडिया प्रभारी रवि रावत, महिला नेत्री कुमारी बाई यादव, राजेंद्र दुबे, संतोष साहू,इशाहक बेग,हिरा बाई साहू, खलील खान,भानसिंह जगत,भुजबल सिंह, अनिल जायसवाल, रजत कश्यप,यमुना बैशवाड़े, रामनिहोरा कमलसेन,गंगाधर अनुरागी,डॉ.विमल कुमार,शत्रुहन सोनी, उपेंन्द्र नाथ गोपाल,जमीर खान,भूपेंद्र कौशिक, जतिन मिश्रा, वंश ताम्रकार सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button