दुर्ग के प्रथम मंडई मेला में कोरोना का असर, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम किए गए निरस्त

दुर्ग। भगवान लंगूरवीर मंदिर पब्लिक ट्रस्ट द्वारा परम्परानुसार 29 जनवरी को शनिचरी बाजार में दुर्ग के प्रथम मंडई का आयोजन किया गया है, लेकिन कोरोना काल के प्रभावी प्रशासनिक गाइडलाईन का पालन करते हुए इस वर्ष मंडई में मेला, कबड्डी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य मनोरंजन के साधनों को निरस्त किया गया है। हालांकि लंगूरवीर मंदिर में सभी धार्मिक कार्यक्रम पूर्ववत् आयोजित किए जाएंगे।
जिसके अनुसार भगवान लंगूरवीर का सुबह विशेष महाभिषेक व पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात लंगूरवीर चौक में लंगूरवीर का ध्वजारोहण किया जाएगा। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग ,सेनीटाइजर व मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष मानव कुमार सोनकर ने बताया कि शनिचरी बाजार में परम्परानुसार वर्षों से दुर्ग के प्रथम मंडई मेला का आयोजन होते आया है, लेकिन इस वर्ष कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए भीड़भाड़ जुटने वाले कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है।