छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाबा ताजुद्दीन के उर्स में नात व तकरीर के साथ की गई दुआए खैर

भिलाई। ताज दरबार कैम्प-1 साक्षरता चौक के सामने हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्ला अलैह का 160 वां जन्मदिन पूरी शानो-शौकत के साथ उनके चाहने वालों के साथ मनाया गया। इस मौके पर जलसा ए आम का एहतमाम किया गया। जिसमें शिरकत करने आई नातख्वां औरतों ने मीठी नात और तकरीर पेश की। इसके बाद हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया की मजार पर चादर पेश की गई और फातिहा ख्वानी के बाद केक काटकर बाबा ताजुद्दीन औलिया का जन्मदिन मनाया गया। इस मुबारक मौके पर आम लंगर का भी एहतमाम किया गया था। फातिहा ख्वानी के बाद दुआए खैर की गई।

दिनों-दिन बाबा ताज के इस दरबार में आने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है लोग यहां अपनी अकीदत लेकर आते हैं और बाबा ताज को पेश करते हैं। यह पूरा आयोजन यहां की खिदमतगार गुलामाने ताज हज्जन बदरुन्निसा ताजी व अध्यक्ष और गद्दीनशीं मोहम्मद सादिक ताजी की सरपरस्ती में हुआ। जिसमें ताज अंजुम ताजी, शहर की प्रथम महापौर नीता लोधी, पार्षद व एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह, कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई, पार्षद व एमआईसी सदस्य मालती ठाकुर, डॉ अहमद परवेज़, फहीम खान, पिंटू बर्मन, संतोष शर्मा, मनीष गुप्ता, दिलीप वर्मा और अशरफ अली सहित अन्य लोगों की भागीदारी रही।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button