छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आकाशगंगा सब्जी मंडी में विधायक देवेन्द्र यादव ने किया ध्वजारोहण

भिलाई। आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी सुपेला में विधायक देवेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस मनाया गया। विधायक यादव ने ध्वजारोहण कर सब्जी मंडी पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित किया। विधायक देवेंद्र यादव के गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचने पर आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष रवि जॉन सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
ध्वजारोहण के बाद अध्यक्ष रवि जॉन सिंह ने सब्जी मंडी के व्यवस्थापन के प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी दिलाने हेतु विधायक से पहल करने का आग्रह किया। विधायक देवेंद्र यादव ने कोरोना काल में सब्जी व्यापारियों के द्वारा किए गए सेवा कार्य की सराहना करते हुए व्यवस्थापन के लिए सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।