छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संयंत्र की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु बीएसपी प्रबंधन ने सीआईएसएफ को सौंपा 11 मोटर साइकिल

भिलाई इस्पात संयंत्र में संयंत्र क्षेत्र में सुरक्षा को चाक-चौबंध करने हेतु आज 28 जनवरी, 2022 को सीआईएसएफ के भिलाई मुख्यालय में आयोजित सादे समारोह में बीएसपी प्रबंधन द्वारा 11 मोटर साइकिल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंपा गया। इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएं  एस एन आबिदी ने इन वाहनों की पूजा अर्चना कर चाबी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट  एस के वाजपेयी को सौंपी।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) एस एन आबिदी सहित सीजीएम (आई एंड ए) एवं कार्यकारी सीजीएम (एम एण्ड यू), असीत साहा, सीजीएम (मैकेनिकल) एस के गजभीये, जीएम (एल ए एण्ड  पीआर) जेकब कुरियन, प्लांट गैरेज के जीएम  आर बी गहरवार, जीएम (सेवाएं) एस एन गजभीये, डीजीएम (एल एण्ड ए)  सौमिक डे, वरिष्ठ प्रबंधक (एम एण्ड यू) उदयभानु तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (एल एण्ड ए) एम श्रीनिवास तथा सीआईएसएफ की ओर से कमांडेंट, एस के वाजपेयी, सहायक कमांडेंट, सर्वश्री पीयूष कुमार पाण्डेय, रणधीर कुमार, आर एस चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे।

विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र कई हजार एकड़ क्षेत्रफल में बसा हुआ है। संयंत्र के भीतर छोटे-बड़े, सैकड़ों विभाग कार्यरत है। इन क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा निर्वहन किया जाता है। संयंत्र के भीतर सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पेट्रोलिंग गतिविधियों को बढ़ाना आवश्यक है।

साथ ही विभिन्न स्थानों पर निगरानी व त्वरित कार्यवाही हेतु वाहन की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 28 जनवरी, 2022 को बीएसपी प्रबंधन ने हीरो स्प्लेंडर की 11 मोटर साइकिलें सीआईएसएफ को प्रदान की। इस प्रकार संयंत्र के पेट्रोलिंग गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही संयंत्र की सुरक्षा को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button