बार रॉड मिल ने उत्पादन का बनाया नया दैनिक कीर्तिमान
भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाई बीआरएम की संकल्पित टीम ने पुन: अपने ही कीर्तिमान को तोड़ते हुए 27 जनवरी 2022 को 12 एमएम टीएमटी बार मे 2722 टन का उत्पादन कर नया दैनिक कीर्तिमान बनाया। इसके पूर्व यह कीर्तिमान विगत 21 दिसम्बर 2021 को 12 एमएम टीएमटी बार मे 2355 टन उत्पादन का था ।
इसके साथ ही 27 जनवरी 2022 को प्रथम पाली में 12 एमएम टीएमटी बार मे 500 बिलेट्स को रोल कर नया पाली कीर्तिमान भी स्थापित किया है। बीआरएम ने उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 100 प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखा है। बीआरएम, ग्राहक संतुष्टि को ध्यान मे रखते हुए अपने प्रक्रिया एवं कार्यविधि मे सदैव ही नई तकनीकियों का समावेश करते रहा है जिससे ग्राहकों को बेहतर एवं गुणात्मक उत्पाद प्राप्त होता रहे। विभाग की इस सफलता पर संयंत्र के उच्च प्रबंधन ने बीआरएम के सभी कार्मिकों को बधाई दी तथा यह विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम बिरादरी की यह ऊर्जावान टीम आने वाले समय में और भी नए कीर्तिमान बनाएगी।
विभागाध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता ने इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण मिल बिरादरी को बधाई देते कहा कि यह हमारी टीम के सामूहिक प्रयास, समयबद्ध मैंटेनेंस तथा संबंधित विभागों के पूर्ण सहयोग से ही यह सब संभव हुआ है। उन्होंने पूरे टीम को आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित किया। उन्होंने पूरे विश्वास से प्रबंधन को आश्वस्त किया कि बीआरएम बिरादरी की यह स्वप्रेरित टीम भविष्य में सभी लक्ष्यों प्राप्त कर लेगी और ऐसे ही कीर्तिमान बनाते रहेगी।