बिलासपुर

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा डायल 112 के कर्मचारियों को उत्कृट कार्य करने पर पुरस्कृत किया

बिलासपुर – डायल 112 आपातकालीन सेवा द्वारा आम जनता को पुलिस, फायर एवं एम्‍बुलेंस की सेवा एकाकृत रूप से प्रदाय की जा रही है। असुरक्षित महसूस होने पर महिलाओं को सुरक्षित स्‍थान पर छोडनें , गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्‍पताल पहुंचाने, गुम बाल-बालिका को उनके परिजन से मिलाने, एक्‍सीडेंट में घायल व्‍यक्यिों को सुरक्षित अस्‍पताल पहुंचाने तथा कोरोना महामारी के दौरान लोगों को सहायता पहुंचाने का काम डायल 112 आपातकालीन सेवा द्वारा बखूबी किया जा रहा है । जिसके फलस्‍वरूप दिनांक 28-01-22 को वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारुल माथुर द्वारा डायल 112 में पदस्‍थ कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कर्मचारियों के उत्‍साहवर्धन हेतु प्रश्स्ति पत्र से पुरस्कृत किया । प्रश्स्ति पत्र वितरण के दौरान डायल 112 नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं डीपीसीआर डायल 112 प्रभारी उप निरीक्षक मनीराम सोनवानी उपस्थित रहे ा आरक्षक – धीरेन्‍द्र ध्रुव, जाफर खान, धीरज कश्‍यप, विनोद साहू, ऋषि कुमार , नोहर साहू, संजय विश्‍वास, चालक- राजेन्‍द्र जयसवाल, मुकेश लास्‍कर, दिनेश सारथी एवं भुनेश्‍वर साहू को प्रश्स्ति प्रत्र से पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button