छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य सुविधओं का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधओं का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे स्वास्थ्य केन्द्रों में Collector reached health centers to take stock of health facilities

स्वास्थ्य सुविधओं का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे स्वास्थ्य केन्द्रों में 
बड़ेजम्हरी के हेल्थ वेलनेस सेंटर को और आधुनिक बनाकर रोल मॉडल के रूप में किया जाये स्थापित-कलेक्टर श्री रघुवंशी  
नारायणपुर 28 जनवरी 2022-कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज स्वास्थ्य सुविधओं का जायजा लेने जिले के ग्राम पंचायत बड़ेजम्हरी, फरसगांव और धौड़ाई के स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सबसे पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर बड़ेजम्हरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बड़ेजम्हरी के हेल्थ वेलनेस सेंटर को और अधिक आधुनिक बनाकर इसे जिले में रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया जाये। इसके साथ ही वेलनेस सेंटर में नवनिर्मित प्री बर्थ वेटिंग रूम को शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वेलनेस सेंटर में किचन गार्डन तैयार किया जाये। इस दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने फरसगांव उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी जायजा लिया। उन्होंने पाया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन जर्जर स्थिति में है, जिसकी मरम्मत शीघ्र करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मरम्मत कार्य के साथ-साथ पानी की व्यवस्था एवं शौचालय की मरम्मत अनिवार्य रूप से कराने कहा, ताकि मरीजों एवं हास्पीटल स्टाफ को असुविधा न हो।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री रघुवंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौड़ाई पहुंचे, वहां उन्होंने निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता और समय सीमा में पूरा करें। कलेक्टर ने धौड़ाई के बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ केशव साहू, यूनिसेफ के चिकित्सक डॉ असीम प्रधान व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button