कॉवर यात्रा में शामिल होकर वोरा ने शिवजी का लिया आर्शीवाद

दुर्ग। सावन महिने के अंतिम सोमवार को शहर विधायक अरुण वोरा ने बाबा भोलेनाथ के भक्त कांवरियों के कांवर यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर भोलेनाथ का आर्शीवाद प्राप्त किया। सावन महिने के अंतिम सोमवार को बम कॉवरियां संघ ढीमरपारा द्वारा शिवनाथ नदी तट से कोटनी एनीकेट स्थित अर्धनागेश्वर मंदिर तक कॉवर यात्रा निकाली गई। कॉवरियां शिवनाथ नदी तट से जल लेकर गाजे-बाजे के साथ रवाना हुए। कॉवर यात्रा में विधायक अरुण वोरा शामिल हुए। उन्होने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर शहर की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान श्री वोरा के साथ नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू व पार्षद प्रकाश गीते भी कॉवर यात्रा में शामिल हुए। कॉवर यात्रा में कॉवरियों का उत्साह सिर चढक़र बोल रहा था। फलस्वरुप कॉवरिए पूरे रास्तेभर शिवजी के भजनों में नाच-गाकर अपना उत्साह प्रगट करते रहे। कॉवरियों ने कोटनी एनीकेट स्थित अर्धनागेश्वर मंदिर पहुंचकर शिवनाथ नदी का जल शिवजी पर अर्पित किया। कॉवर यात्रा में बम कॉवरियां संघ ढीमरपारा के थानसिंह मटियारा, यशवंत ढीमर, कुशल मटियारा, विनय ढीमर, किशोर मटियारा के अलावा सैकड़ों की संख्या में कॉवरियां शामिल हुए। महिलाओं ने भी कॉवर यात्रा में बढ़चढक़र अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।