छत्तीसगढ़

जीपीएम जिले के यातायात शाखा में पदस्थ एएसआई पदोन्नत होकर बने एसआई ASI posted in the traffic branch of GPM district got promoted and became SI

*👉##जीपीएम जिले के यातायात शाखा में पदस्थ एएसआई पदोन्नत होकर बने एसआई##*

*👉#पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित स्टार सेरेमनी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति##*

दिनाँक 27/01/2022 को पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा विभिन्न जिलों के 45 एएसआई को एसआई के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें जीपीएम जिले के एएसआई श्री अमरनाथ शुक्ला को एसआई के पद पर पदोन्नति सूची में सम्मिलित किया गया है।

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* ने पदोन्नत हुए एएसआई श्री अमरनाथ शुक्ला को स्टार लगाकर एसआई पद पर पदोन्नति प्रदान की ।


इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति अर्चना झा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर, आई तिर्की, सूबेदार विकास नारंग, स्थापना प्रभारी श्री गजेंद्र चौबे, स्टेनो श्री संजय राठौर एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button