छत्तीसगढ़
बिलासपुर में नाइट कर्फ्यू समाप्त किया गया ’नगर निगम में फूड डिलीवरी अब रात्रि 12 बजे तक हो सकेगी’बिलासपुर में नाइट कर्फ्यू समाप्त किया गया ’नगर निगम में फूड डिलीवरी अब रात्रि 12 बजे तक हो सकेगी’Night curfew ended in Bilaspur ‘Food delivery in Municipal Corporation will now be possible till 12 midnight’

बिलासपुर में नाइट कर्फ्यू समाप्त किया गया
’नगर निगम में फूड डिलीवरी अब रात्रि 12 बजे तक हो सकेगी’
बिलासपुर 28 जनवरी 2022
कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिएजिले में आम जनता के सार्वजनिक गतिविधियों पर युक्तियुक्त प्रतिबंध अधिरोपित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए जिले में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है।
अब बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंन्ट, ढाबा, बेकरी आईटम्स, फूड कोर्ट एवं अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान, फूड डिलीवरी अधिकतम रात्रि 12 बजे तक संचालित हो सकेंगे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583