देश दुनिया

काशी के ये डॉक्टर फ्री में करते हैं मरीजों की सेवा,अब मिला पद्मश्री सम्मान These doctors of Kashi serve patients for free, now got Padma Shri award

वाराणसी:-डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है और इसकी बानगी काशी (Kashi) में देखने को मिलती है.वाराणसी (Varanasi) के रविन्द्रपुरी इलाके में रहने वाले डॉक्टर कमलाकर त्रिपाठी (Kamlakar Tripathi) पिछले कई सालों से फ्री में मरीजों की सेवा कर रहे हैं.चिकित्सा के क्षेत्र में उनके इसी समर्पण को देखते हुए उन्हें पद्म अवॉर्ड (Padma Award) से नवाजा गया है.पद्म अवॉर्ड की सूची में जब से डॉ कमलाकर त्रिपाठी का नाम सामने आया है उनके घर बधाई देने आने वालों का सिलसिला जारी है

.
डॉ कमलाकर त्रिपाठी ने अपने इस अवार्ड को महामना के साथ काशी को समर्पित किया है.डॉ त्रिपाठी ने बताया कि ये अवार्ड सरकार ने उन्हें नहीं बल्कि उन मरीजों को दिया है जिनकी आज तक उन्होंने सेवा की है.बताते चलें कि डॉ कमलाकर त्रिपाठी बीएचयू (BHU) के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं.इसके अलावा दो अंतराष्ट्रीय और 15 राष्ट्रीय अवार्ड से भी वे सम्मानित हो चुके हैं.

हर दिन देखते हैं 100 से 150 मरीज
विकास श्रीवास्तव ने बताया कि हर दिन सुबह से लेकर शाम तक डॉ त्रिपाठी 100 से 150 मरीजों को निःशुल्क परामर्श देते हैं.खास बात ये है की उनके यहां गरीब हो या अमीर सभी मरीजों को एक तरह से देखा जाता है.नम्बर के हिसाब से ही मरीजों को देखा जाता है.

सहयोगियों को भी पड़ती है डांट
डॉ त्रिपाठी के साथ काम करने वाले गौरव ने बताया कि मरीजों को देखने को लेकर उनके साथ काम करने वाले लोगों को भी कभी-कभी डांट पड़ जाती है.कई बार ऐसा होता है जब डॉ त्रिपाठी के साथ काम करने वाले लोग मरीजों की संख्या देखकर परेशान हो जाते हैं लेकिन डॉ त्रिपाठी दिन हो या रात बड़ी शिद्दत से मरीजों की सेवा करते हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button